Posted By Sagar Chanana
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बृहस्पतिवार को केदारनाथ धाम में 115 करोड़ की पुनर्निर्माण और पुनर्वास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह काम साबित कर देंगे कि अब मंदिर को आपदा कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती।
मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए कहा कि निम और मजदूरों की मेहत को सराहा। बोले, आपदा के सबसे कठिन कार्य को इनकी मेहनत और जज्बे से काफी हद तक पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने आदेश दिए कि जितने भी पुनर्निर्माण कार्य हो रहे हैं, उनकी वीडियोग्राफी कराई जाए, ताकि भविष्य की पीढ़ियां इस कठिन कार्य को होते देख सके। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम को आपदा से बचाने के लिए कई स्तर पर काम किए जा रहे हैं।
 
                 
 
		




