केन्द्रीय मंत्री तोमर की उपस्थिति में होगा वैष्य महासम्मेलन का शपथ ग्रहण समारोह।

0
1242

ग्वालियर। 22 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) डबरा मंे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में तिवारी मैरिज हाउस में वैष्य महासम्मेलन का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 23 अगस्त रविवार को होगा। सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद नीखरा और कार्यक्रम संयोजक अमित डेंगरे ने बताया कि वैष्य समाज, वैष्य महिला मंडल और युवा इकाई को शपथ दिलाई जायेगी तथा हाई स्कूल, हायर सेंकेडरी में 75 प्रतिषत से अधिक अंक लाने वाले समाज के छात्रों और प्रतियोगी परीक्षा में चयनित प्रतिभाषाली छात्रों के साथ वरिष्ठजनों का सम्मान किया जायेगा। मुख्य अतिथ नरेन्द्र सिंह तोमर, विषिष्ट अतिथि चेम्बर आॅफ काॅमर्स के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, उप महाधिवक्ता ग्वालियर हाईकोर्ट खण्डपीठ अरविंद दूदावत, ग्वालियर की पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नाथूराम गुप्ता रहेंगे। ns tomar blu 4