केन्द्रीय मंत्री तोमर ने घायलों को उठाकर अस्पताल भिजवाया।

0
1203

ग्वालियर। २२दिसम्बर [सीएनआई ब्यूरो] केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना से आते समय पुरानी छावनी के पास सड़क हादसे में घायल महिला निरावली निवासी उर्मिला पत्नी रामविलास को एम्बुलेंस से अस्पताल स्वयं खड़े होकर अपने सामने भिजवाया। तब तक मंत्री का काफिला रूका रहा।

उधर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके पति को दवाईयों की पर्ची देकर बाजार से लाने को कहा। पति रामविलास ने जब पैसे न होने की बात कही तो नर्स ने महिला को स्टेªचर से उतारने को कहा। महिला को बाइक सवार टक्कर मार गया था।ns tomar blu 4