केन्द्रीय मंत्री ने गांव में बिताई रात

0
1372

ग्वालियर। -30 सितम्बर (सीएनआई) केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के दंगियापुरा गांव में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर रात्रि उनकी समस्याएं सुनीं और वहीं विश्राम किया। सुबह रतनगढ़ वाली माता मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर कई करोड़ों के विकास कार्यों की आधारसिला रखी।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने किया 3 विद्युत उप केन्द्रों, करोड़ों के विकास कार्यांे का लोकार्पण और भूमि पूजन।
केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शहर और देहात में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करने हुये, तीन विद्युत उप केन्द्रों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र स्थित रनगंवा विद्युत सव स्टेषन जिसकी लागत डेढ़ करोड़, बेहट रोड़ से डामरीकरण लागत 82 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण इमामबाड़ा, बेहट लागत 5 लाख, उप स्वास्थ्य केन्द्र बेहट का रेनोवेसन लागत 20 लाख, तानसेन की जन्म स्थली बेहट पर पर्यटन विभाग के विभिन्न विकास कार्य लागत 54 लाख रूपये, बेहट फदलपुर डामरीकरण लागत 98.84 लाख रूपये, बड़ैरा फुटकर विद्युत सव स्टेषन लागत 1.35 करोड़ रूपये एवं तोरण द्वारा से उटीला, भदौना पहुंच मार्ग लागत 3 लाख रूपये का लोकार्पण किया तथा हरसी हाईलेबिल नहर से बंचित 35 गांव हस्तिनापुर से टिकटौली नहर से जोड़ने की घोषणा की। इसके अलावा अन्य घोषणाओं में गड़रोली से मस्तराम महाराज तक 1.30 किमी. सड़क 69.90 लाख, ग्राम गड़रोली से झिलमिल रपटा निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण लागत 60 लाख, काषीबाबा मंदिर पर सामुदायिक भवन 5 लाख, ग्राम रनगंवा से घुसगंवा एवं टिकटौली को थ्रीफेस विद्युत तार से जोड़ना, बेहट किले से गड़ी का अनुरक्षण एवं विकास लागत 2 करोड़, बेहट के शासकीय कन्या विद्यालय, पंचायत भवन, जनमित्र केन्द्र परिसर में 10 लाख से बाउंड्रीबाल निर्माण, कुलैथ सांक नदी पर 70 लाख से रपटा निर्माण कराया जायेगा। इस अवसर पर रात्रि में दंगियापुरा गांव ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुये। ns sadkns sadk sartaj