केन्द्रीय मंत्री से व्यापारियों ने लगाई गुहार।

0
1479

ग्वालियर।28 aug  (सीएनआई ब्यूरो) केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से रेस्ट हाउस पर सराफा बाजार व सिंधी बाजार एसोसियेषन के व्यापारी सदस्यों ने गुहार लगाते हुये करीब 60 साल से बने सार्वजनिक रास्ते को रेलवे द्वारा अचानक दीवार लगाकर बंद करने पर आपत्ति करते हुये रेलवे स्टेषन जाने-आने के लिये रास्ता देने की मांग की। चूंकि सराफा बाजार एवं नगर के कई लोग 60 साल से उक्त सार्वजनिक मार्ग का उपयोग कर रहे हैं, अचानक बंद होने से परेषान हो गये हैं। श्री तोमर ने प्रषासनिक अधिकारियों को इस बारे में जांच के निर्देष दिये हैं, इसके अलावा श्री तोमर से स्थानीय पत्रकारों ने भी भेंटकर आईसीयू हेतु दिये 50 लाख रूपये की घोषणा के बाद शीघ्र बनवाने की मांग की एवं जेल रोड़ वायपास, हड्डी मिल, शुगर मिल रोड़ वायपास तथा ग्रामीण क्षेत्रों के रोड़ों को बनवाने की मांग की, जिस पर मंत्री जी ने विधायक भारत सिंह कुषवाह को संबंधित अधिकारी से बात करने के निर्देष दिये। ताकि कार्य चालू हो सके। आईसीयू के बारे में भी टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की बात बताई।ns tomar blu 4