कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मैं स्टोरी टेलिंग एक्टिविटी करवाई गई

0
1578
नकोदर  (चेतन गगन,टोनी) कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल नकोदर में स्टोरी टेलिंग एक्टिविटी करवाई गई स्कूल के सभी बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया बच्चों ने कहानियों को उपकरणों की सहायता से बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रविंदर माहल ने कहा कि एक्टिविटी बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ाने का महत्वपूर्ण तरीका है स्टोरी टेलिंग के द्वारा बच्चों का स्पीकिंग लर्निंग स्किल का विकास होता है स्कूल द्वारा बच्चों के लिए ऐसी एक्टिविटी समय समय पर करवाई जाती है