कैंसर पीड़ित को दी कलेक्टर ने मदद।

0
1305

ग्वालियर।१ अक्टूबर [सीएनआई] कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में आये भितरवार के दौलत सिंह को कैंसर के इलाज हेतु राष्ट्रीय आरोग्य निधि से कैंसर अस्पताल में इलाज कराने के निर्देष दिये हैं, इसी तरह अन्य जरूरतमंदों को भी निःषुल्क इलाज का इंतजाम करवाया। जनसुनवाई में 281 फरियादी पहुंचे, जिसमें जि.पं. के इलैया राजा टी एवं अपर कलेक्टर षिवराज वर्मा आदि अधिकारियों ने आवेदन लेकर निराकरण के निर्देष दिये।