कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सौंपी अश्वनी कुमार उर्फ़ सनी को स्टूडेंट सेमीनार की जिम्मेवारी

0
1558

अमृतसर 9 सितंबर(धर्मवीर गिल लाली)पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अमृतसर से सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह आज अमृतसर एयरपोर्ट में उतरे। कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली से अमृतसर सुबह पहुंचे और कुछ समय रुकने के बाद मोगा स्तिथ बाघपुराना में रैली को सम्बोधित करने के लिए रवाना हो गए। कैप्टन साहिब को मिलने के लिए विधायक सुख सरकारिया,  अश्वनी पप्पू, युवा कांग्रेस नेता अश्वनी कुमार उर्फ़ सनी, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा, पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार, रमन बक्शी, दिनेश बस्सी सहित कई नेता एयरपोर्ट में पहुंचे और कैप्टन का स्वागत किया।

इस मौके पर अश्वनी कुमार उर्फ़ सनी ने बताया कि कैप्टन साहिब ने उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी स्टूडेंट्स के साथ एक सेमीनार आयोजित करने की लगाई है। कैप्टन साहिब अमृतसर के स्टूडेंट्स के साथ एक सेमीनार करना चाहते हैं ताकि वो स्टूडेंट्स की प्रोब्लेम्स और उनकी भविष्य की सोच के बारे में जान सकें। सनी ने बताया कि उन्हें ख़ुशी है कि इस सेमीनार की जिम्मेवारी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें सौंपी है और वो इस सेमीनार को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।