कोई भी कार्यकर्ता संगठन की किसी बात को लेकर मीडिया में बयान नहीं देगा, धुमन सिंह किरमच

0
1188

 कैथल,26 अक्टूबर (कृष्ण प्रजापति): जिला भारतीय जनता पार्टी का संगठन बहुत मजबूत है और सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर कार्य करते हैं और करते रहेंगे । भारतीय जनता पार्टी लीगल सेल प्रदेश संयोजक धुमन सिंह किरमच ने आज जिला के पदाधिकारियों की एक बैठक में संबोधित करते हुए कहा जिसमें हाल ही में ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पालाराम सैनी व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुभाष हजवाना के बीच आपसी तालमेल ना होने की वजह से मनमुटाव दूर करवाये । जिस पर धुमन सिंह ने कहा कि अब दोनों तरफ से कोई मनमुटाव नहीं है और सभी लोग मिलकर पार्टी को मजबूत करने में लगेंगे ताकि आने वाले समय में भी भाजपा की सरकार हरियाणा व केंद्र में दोबारा से बन सके । जिलाध्यक्ष व पाला राम सैनी ने एक दूसरे का सहयोग करने का आश्वासन दिया ।जिलाध्यक्ष ने जो नोटिस पालाराम जी को दिया था वह भी वापिस ले लिया है और यह सभी कार्यकर्ताओं को आदेश दिया गया है कि कोई भी कार्यकर्ता संगठन की किसी भी बात पर मीडिया में बयान नहीं देगा बल्कि सबसे पहले उपयुक्त फॉर्म पर उपयुक्त जगह  इस बात की चर्चा करें और अगर कोई ऐसा विषय आता है तो उसके ऊपर उसके बाद पार्टी क्या निर्णय लेती है वह प्रदेश नेतृत्व का कार्य होगा आगे से कोई भी कार्यकर्ता अगर मीडिया में जाएगा तो वह पार्टी की अवमानना पार्टी के संविधान की अवमानना मानी जाएगी ।इस तरह की कार्यवाही से हम सभी कार्यकर्ताओं को बचना चाहिए और पार्टी के प्लेटफार्म पर ही सभी बातें करनी चाहिए चाहे वह छोटी से बड़ी हो ।
इस बैठक में भाजपा के जिलाध्यक सुभाष हजवाना, भाजपा महामंत्री संजय भारद्वाज, महामंत्री रामपाल राणा  जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित कैथल विस्तारक महेस पारचा, जिला के उपाध्यक्ष सुरेश सन्धु, जिला के ओबीसी मोर्चा के महामंत्री पालाराम कश्यप ,रामनिवास जांगड़ा,समसेर ठाकुर आदि मौजूद रहे।