कोई षिकायत लंबित नहीं रहेगी एसडीएम।

0
1202

ग्वालियर। ८ अक्टूबर [सी एनआई ] डबरा एसडीएम डॉ0 पंकज जैन ने ग्राम लिधौरा ग्राम पंचायत में आयोजित सुषासन षिविर में कहा कि गांव में किसी की भी षिकायत लंबित नहीं रहेगी। सभी का निराकरण समय पर किया जायेगा। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलेगा। पीने के पानी की समस्या और बिजली की समस्या की षिकायत ग्रामीणों द्वारा करने पर पीएचई एवं बिजली कंपनी के अधिकारियों को व्यवस्था सही करने के निर्देष दिये। सुषासन षिविर के दौरान साधिकार दल के 6 सदस्य घर-घर जाकर समस्या पूंछकर निराकरण का तरीका बतायेंगे।
बीपीएल कार्ड धारियों का होगा सर्वे – एसडीएम डॉ0 पंकज जैन ने नगर पालिका अधिकारियों को सभी वार्डों में बीपीएल कार्ड धारियों का सर्वे करने के निर्देष दिये हैं ताकि अपात्र लोग उसका लाभ न ले सकें, कुछ लोगों ने एसडीएम को षिकायत की थी कि पात्र न होने पर भी कुछ लोग बीपीएल कार्ड बनवाकर लाभ ले रहे हैं।sdm dbr pankaj jain1