कोटकपुरा पुलिस ने 7 चोरो सहित चोरी का सामान किया बरामद

0
1190

कोटकपूरा/फरीदकोट 26 सितम्बर (मक्खन सिंह) पंजाब में बड़ रही रोजाना चोरी की वारदातो ने जहा आम नागरिक का जीना मुश्किल किया है वही दूसरी तरफ पुलिस को भी इन वारदातो की रोकथाम के लिए दिन रात एक करना पड़ रहा है कोटकपूरा पुलिस के डी.एस.पी. बलजीत सिंह सिधु के नेतृत्व में सिटी पुलिस ने चोरी के अलग अलग मामलों में 7 व्यक्तियों को रिवाल्वर , नगदी और अन्य सामान के साथ काबू किया है इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. बलजीत सिंह सिधु ने बताया कि पिछले कुछ समय से इलाके में अलग अलग स्थानो पर अनेक वारदातें होने की सूचनाये आ रही थी | जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने की ओर से बहुत ही बारीकी के साथ जांच पड़ताल करते हुए कड़ी मेहनत के बाद सी.सी.टी.वी.फुटेज एवं अन्य माध्यमो के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान रजिंदर कुमार वासी सुरगापुरी, निक्का सिंह वासी गांव रखाला जिला श्री मुक्तसर साहिब, कुलदीप सिंह वासी गंव चक बाजा श्री मुक्तसर साहिब, निरभै सिंह वासी सुरगापुरी कोटकपूरा, दीपक उरफ दीपू वासी धना वसती कोटकपूरा, हरमनप्रीत सिंह हनी वासी परशुराम नगर कोटकपूरा और मोहन कुमार मोनू वासी श्री मुक्तसर रोड कोटकपूरा को काबू करके उन्हें हिरासत में ले लिया है इन चोरो की तलाशी के दौरान एक रिवोलवर 22 बोर के साथ 15 रौंद, ओर सैमसेंग कंपनी का मोबाईल, 8 सिलंडर, तीन मोटर साईकल और 10 हजार रूपए की नगदी भी बरामद की गयी है स्थानीय पुलिस द्वारा पिछले कुछ समय से हो रही वारदातों के प्रति दिखाई गई गंभीरता व् चोरो की गिरफ्तारी के लिए उठाये गए कदमो से शहर वासियो ने राहत की सांस् ली है जिस की सभी राजनैतिक समाजिक व् धर्मिक संस्थाओ की और से भारी सराहना की जा रही है
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार