कोटकपूरा अलाईंस कलब विशवाश जिला -111 की तरफ से जन्म अष्टमी व् अध्यापक दिवस पर समारोह का आयोजन

0
1462

कोटकपूरा 7 सितम्बर (मक्खन सिंह) अलाईंस कलब कोटकपूरा विशवाश की तरफ से शहर के वृद्ध आश्रम से अध्यापक दिवस और जन्म अष्टमी के अवसर पर एक विशाल समारोह का आयोजन किया गया जिस की शुरवात प्रो:अरुणा रंधेव और अमरीकन कम्पनी के वरिष्ठ पद से रिटायर इंजीनियर शतीस रंधेव द्वारा भजन दीवान से की गई क्लब की तरफ मेडिकल केम्प में पहुंचे अनेको सदस्यों ने अपना चेकअप भी करवाया क्लब द्वारा सेवा को समर्पित प्रसिद्ध अन्तर राष्ट्रीय कॉलेज के अध्यापक प्रोफैसर अरूणा रंधेव,कृष्णा शर्मा को भी पढ़ाई के क्षेत्र में विशेष सेवा व् उपलब्धियों के लिए सनमानित किया गया , वहा पर मौजूद अध्यापकों ने इस अवसर पर कलब की तरफ से पोधे लगाकर इस समारोह को एक यादगार बना दिया क्लब ने SDM डा: गाजी के नेतृत्व में वृद्ध आश्रम में मौजूद बजुरगों का आशीर्वाद लेते हुए उनको फल भी बांटे इस मौके कलब के प्रधान जतिंदर चावला, सैकटरी उदै रंधेव, पी.आर.ओ चन्द अरोड़ा, विनोद कुमार, सजीव कुमार, कैशीयर जगदीश छावड़ा, जगदीश कुमार, और वृद्ध आश्रम के सनचालक बाबा गरीबदास ने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया अलाईंस कलब की तरफ से डा गाजी ऑफर व् कई कलब के कार्यकर्तों के अतिरिक्त सी एन आई चैनल टीम को सन्मानित करते हुए उनका धन्यवाद भी किया गया
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार

600kkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkk1111111111111