कोटकपूरा निवासी का पत्र कमिशनर के नाम पंजाब सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती

0
1468

कोटकपूरा 23 दिसम्बर (मक्खन सिंह )

माननीय कमिश्नर [राइट तो सर्विस कमीशन] साहिब,

सत श्री अकाल ,आप मेरे पत्रों पर ध्यान दे रहे हैं और काम भी हो रहे हैं मैं और मेरी टीम आपकी आभारी है. निवेदन है  कि   मैं आपका ध्यान कोटकपूरा के फोकल पॉइंट की ओर दिलाना चाहता हूँ ,  कोटकपूरा के फोकल पॉइंट में नियम और कानून नाम की कोई मेंचीज ही नहीं है. हर तरफ गंदगी गन्दा पानी रात को अँधेरे और डर का माहौल बना रहता है स्ट्रीट लाइट की कमी है जो मौजूद उनमे से  रात को ज्यादातर स्ट्रीट लाइटे नहीं जलती , हाँ कई बार दिन को जलती देखी जाती हैं यहाँ झाडिओं की बहुतात हो गयी है ,जो चोरों लुटेरों को सहारा देती हैं ,यहाँ फैली गंदगी को उठाने का कोई प्रबंद्ध नहीं है ,कुछ सड़कें भी टूटी फूटी हुई है , संबद्धित विभाग नगर कौंसिल कोटकपूरा इस तरफ कोई ख्याल नहीं रखती, क्योंकि नगर कौंसिल के एरिया पार्षदों की यहाँ वोटें नहीं होती , पंजाब सरकार भी इस ओर ध्यान नहीं देती जबकि यहाँ के उद्योगपति सरकार को करोड़ों रूपए सालाना टैक्स कमा के देते हैं ,मैंने पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल को भी इस संबंद्ध में ईमेल डाली थी उनका जो  जवाब आया था उसे भी साथ भेज रहा हूँ. पर उनके निर्देशों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई,  हाँ  पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल  द्धारा  नए सीवरेज और सड़कें बनाने संबन्द्धी हुए उद्घाटन समारोह का नीव पत्थर फोकल पॉइंट के पार्क में लगा दिख रहा है। इससे पहले 6 दिसंबर 1987 को जब फोकल पॉइंट कोटकपूरा की मुख्य सड़क को कोटकपूरा मुक्तसर रोड बाईपास के रूप में तब्दील किया गया था तो इस फोकल पॉइंट की हालत भी कुछ सुधरी थी लेकिन बाद में जब मुक्तसर रोड पर रेलवे पल बन गया तो इस बाई पास की तरफ से भी सरकार का ध्यान हट गया साथ ही फोकल पॉइंट की हालत भी बद से बदतर होती चली गयी। कुछ स्थानीय उद्योगपति भी खुद ही फोकल पॉइंट की बुरी हालत के जिम्मेवार हैं प्रदूषण के नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं उद्योगों का गन्दा पानी बाहर गलियों और सड़कों में बहाया जा रहा है क्योंकि जहाँ पर जो सीवरेज है वो जाम रहता है नया सीवरेज डाले जाने की खास जरूरत है।  फोकल पॉइंट के साथ ही बने मिल्क प्लांट की राख एक किलोमीटर दूरी तक प्रदूषण फैला रही है , कुछ प्लाई निर्माताओं ने नाजायज कब्जे करके इधर उधर लकड़ियाँ स्टॉक करके रास्ते  जाम कर रखे हैं कुछ तस्वीरें साथ भेज रहा हूँ ,आपसे निवेदन है कि आप इस तरफ ध्यान देके समस्याओं का समाधान करवाएं   धन्यवाद   आपका शुभचिंतक