कोटकपूरा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिग अभियान

0
1262

कोटकपूरा 18 सितम्बर (मक्खन सिंह) कोटकपूरा पुलिस द्वारा मोगा रोड पर नई अनाज मंडी के गेट नम्बर 1 समीप सुरक्षा की दृस्टि से एस आई जसपाल कौर की नेतृत्व में राहगीरों को रोक कर वाहनों की चैकिंग की चेकिंग के दौरान कागजात हेलमेट व् लाइसेंस न होने के कारन अनेक वाहनों के चलान भी काटे गए इस अवसर पर डी एस पी बलजीत सिंह सिधु और एस एच ओ गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से इलाके अंदर समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ करवाई शुरू की गई है इस दौरान शहर के विभिन्न विभिन्न स्थानो पर नाकाबंदी करके ऐसी कारवाई को जारी रखा जायेगा इस अवसर पर गुरबिंदर सिंह पहलवान, सवरन सिंह, सुखजिंदर सिंह, महिंदर पाल कौर और रिंकू कुमार भी उपस्थित थे