कोटकपूरा में जन्म अष्टमी समारोह बड़ी धूम धाम व् उत्साह के साथ मनाया गया

0
1344

कोटकपूरा 5 सितम्बर (मक्खन सिंह) कोटकपूरा शहर में सभी धर्मो के समारोह एक साथ मिलकर जब मनाये जाते है तो उस वक़्त एक ऐसा अनुभव होता है जैसा सच में परमात्मा धरती पर आ गया है और ऐसा ही अनुभव इस बार भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस पर मुक्तसर रोड़ स्टेशन के नजदीक राधा कृष्ण मंदिर में जन्म अष्टमी के अवसर पर भी हुआ जहा सभी शहर निवासीयों ने एक साथ इक्ट्ठे होकर कृष्ण की मुर्तियों की पूजा की और उसके दर्शन करके अपने जीवन को सफल बनाया शहर के सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजा कर जन्म अष्टमी बड़ी धूम धाम से मनाई जा रही थी राधा कृष्ण मंदिर की मंडली ने जिसमें बाबा हरी दर्शन स्वामी जी, शाम लाल मित्तल, पूर्ण चन्द गोपाल, भूषन मित्तल, प्रवीन गुप्ता, गणपत राय तनेजा, आशि गर्ग, जगदीश राय धालीवाल, ने वहा उपस्थित गणमान्य नागरिको के साथ ही सी.ऐन.आई चैनल टीम का भी स्वागत किया और पुलिस प्रशासन के मुखी स गुरदीप सिंह ने शहर की सुरक्षा व् शरारती तत्वों पर निगरानी के मद्देनजर अपनी पूरी पुलिस टीम को मुख्य बाजारों और चौराहो में तैनात करते हुए ट्रेफिक ब्यवस्था को भी निरंतर जारी रखा
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार

600