कोटकपूरा में ट्रेफिक पुलिस ने नियमो को अनदेखी करने वालो के काटे चलान

0
1565

कोटकपुरा 9 जून (मक्खन सिंह) कोटकपूरा के ट्रेफिक पुलिस के इंचार्ज स सुखजिंदर सिंह बेदी ने अपनी टीम के हवलदार बलविंदर सिंह, कलदीप सिंह ओर लेडिज़ पुलिस कोंसटेबल करमजीत के साथ नाका लगा कर शहर की ट्रेफिक समस्या को सुधारने के लिए नियमो को अनदेखी करने वालो के विरुद्ध जो महिम चलाई है उस की सभी और से भारी सराहना की जा रही है इन दिनों तेज रफ़्तार व् ओवर लोड गाड़िया चलाने से जिस तरह दुर्घटनाओ में बड़ोतरी हो रही है उस की रोकथाम के लिए ट्रेफिक नियमो की पलना करने के लिए आज कोटकपूरा में 16 वाहनों के चलान काटे गए व् ओवर लोड गाड़ियों को जब्त भी किया गया स सुखजिंदर सिंह बेदी ने हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए कहा की शहर वासियो  को तेज रफ़्तार गाड़ियों से राहत दिलाने के लिए ट्रेफिक नियम तोड़ने वालो की विरुद करवाई जारी रहेगी