क्योकुशीन कराटे का ग्रेडेशन कैम्प आयोजित किया

0
1486

मऊ 22 नवम्बर ( मोहमद अरशद )आज मऊ जनपद के रेलवे मैदान में क्योकुशीन कराटे का ग्रेडेशन कैम्प आयोजित किया गया। यह आयोजन तत्वाधन में मुख्य प्रशिक्षक सेन्सी रामसूरत राजभर सेकेण्ड डान ब्लेक बैल्ट के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न ट्रेनिंग कैम्प के बच्चों द्वारा ग्रेडेशन टेस्ट दिया गया। इस टेस्ट में बादल, सेराज अहमद, धीरज चैहान व तेजमणी गुप्ता को एलो, ग्रीन, ब्लू बेल्ट, ब्राउन बेल्ट के लिए विशेष योग्यता के लिए संस्तुति की गयी। अन्य बच्चों को भी काफी कठिन प्रतियोगिता में अच्छे रिपोर्ट की संस्तुति की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रशिक्षक नरेन्द्र कुमार, गणेश कुमार गुप्ता, प्रशान्त मद्धेशिया, नवाब, बिनोद कुमार, सुशील कुमार, अरूण सिंह, विश्वजीत मौर्य व सुनैना साहनी ने बच्चों से कठिन प्रतियोगी परीक्षा ली। मुख्य अतिथि डा0आशुतोष राय प्रदेश अध्यक्ष लो0ज0पार्टी किसान प्रकोष्ठ ने बच्चों के कठिन प्रशिक्षण को देखते हुए इसे प्राथमिक, परिषदीय व कान्वेन्ट स्कूलों में स्काउट गाइड, एन0सी0सी0 के साथ लागू किये जाने की बात कही जिससे शिक्षा प्राप्त कर बच्चों को बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत बनाने में सहयोग मिलेगा। जिससे हमें शिक्षा के साथ स्वास्थ्य में भी देश को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
अतिथि के रूप मेंः- अशोक राजभर (जिलाध्यक्ष लो0ज0पा0), बिनोद भार्गव (जिला उपाध्यक्ष लो0ज0पा0), हरेन्द्र नारायण चैहान (बीज अनुसंधान निदेशालय केन्द्र कुशमौर टेक्निकल कम्प्यूटर), रामप्यारे गौतम (प्रदेश महासचिव लो0ज0पा0)