ग्वालियर।५अक्तुबर [सीएन आई ]धर्मेन्द्र एनकाउंटर और मुकेष राठौर एनकाउंटर के मामले में कई आरोप लगने के बाद एएसपी क्राइम प्रतिमा मैथ्यू से क्राइमब्रांच का चार्ज हटा दिया अब उनके पास यातायात का प्रभार रहेगा, वहीं क्राइमब्रांच की लगान एएसपी देहात योगेष्वर शर्मा को सौंपी गई है, एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि प्रषासनिक कारणों के चलते अस्थाई रूप से यह परिवर्तन किया गया है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री के ग्वालियर आगमन पर कुषवाह समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर एएसपी प्रतिमा मैथ्यू के स्थानांतरण की मांग की थी।
ग्वालियर।५अक्तुबर [सीएन आई ]धर्मेन्द्र एनकाउंटर और मुकेष राठौर एनकाउंटर के मामले में कई आरोप लगने के बाद एएसपी क्राइम प्रतिमा मैथ्यू से क्राइमब्रांच का चार्ज हटा दिया अब उनके पास यातायात का प्रभार रहेगा, वहीं क्राइमब्रांच की लगान एएसपी देहात योगेष्वर शर्मा को सौंपी गई है, एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि प्रषासनिक कारणों के चलते अस्थाई रूप से यह परिवर्तन किया गया है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री के ग्वालियर आगमन पर कुषवाह समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर एएसपी प्रतिमा मैथ्यू के स्थानांतरण की मांग की थी।