क्रिसमस सीजन के स्वागत में केक मिक्सिंग सेरेमनी आजोजित

0
1527

अमृतसर 30 नवबर( धर्मवीर गिल) आज अमृतसर के स्थानीय होटल हंबल ऊना में क्रिसमस सीजन के स्वागत में केक मिक्सिंग सेरेमनी आजोजित की गयी,क्रिसमस के आगमन और सर्दियो के त्योहारो की शुरुआत का जशन मानाने को सुभ शगुन के लिए केक मिक्सिंग सेरेमनी मनाई जाती है।वाईन और रम में ड्राइ फ्रूट मिला कर केक तयार किया गया। मास्टर शेफ मणि शंकर झा और होटल के जीएम विजय चतुर्वेदी के नेतृव में केक मिक्सिंग सेरेमनी हुयी,
मास्टर सेफ मनी शंकर झा ने पत्रकारो को बताया के ड्राइ फ्रूट में वाइन व् रम मिक्स कर के केक बनाया गया है,उन्होंने बताया के शहर की अनूठी केक मिक्सिंग सेरेमनी आजोजित कर के हमे बेहद ख़ुशी हो रही है।
इस अवसर पर जीएम विजय चुतर्वेदि,नरिंदर नन्नू,आसिष कुमार,बिक्रम गिल,योगेश हनी,लाली,रमन कुमार,शिव कुमार,आदि लोग भी उपस्थित थे