क्रेशर के रास्ते को लेकर बसन्तपुर पंचायत के ग्रामीणों में भारी रोष, ग्रामीणों ने कहा-गोली मार दो किन्तु क्रेशरों की गाड़ियां नहीं जाने देंगे,

0
1978

इंदोरा 24 नवम्बर ( गगन ) थाना इंदौरा क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव मण्ड मंझवाह में जय माँ चिंतपूर्णी क्रेशर की गाड़ियों की निकासी को लेकर पिछले करीब एक साल से गांव वालों व क्रेशर वालों के बीच कई बार तनाव पूर्ण स्थिति बन चुकी है आज फिर गांव वालों की मांग पर रास्ते की निशानदेही को लेकर राजस्व विभाग के कानूगो गगन सिंह कानूगो राज कुमार पटवारी गोपाल व शिवचरण मौका पर पहुंचे तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी देवानन्द गुलेरिया चोंकि प्रभारी ठकरद्वारा सुरिंदर राणा भारी बल सहित विवादित स्थल पर पहुँचे गांव वासियो व क्रेशर मालिको के बीच पुलिस बल के सामने काफी तू तू मै मै होती रही दोनों पार्टियां पूरे जोर शोर से एक दूसरे पर आरोप परित्यऱोप लगाती रही किन्तु तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी देवानंद गुलेरिया ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बीचबचाव करते हुए आगामी सोमवार तक निशानदेही को स्थगित कर दिया

क्या कहते है गांव वाले कियु है झगड़ा :-वही गांव बसंतपुर के प्रधान आशु उपप्रधान जोगिंदर सिंह ब्लाक समिति मैम्बर कृष्णा देवी वार्ड मेम्बर सुनीता देवी लेख राज शेर सिंह संसार चंद रीता देवी अनिता सत्या निर्मल सिंह महिंदर सिंह आदि गांववासियों का कहना है कि हम मर जायेंगे परन्तु क्रेशर की कोई भी गाड़ी इस रास्ते से नही जाने देंगे उन्होंने कहा के हमारा यह रास्ता ग्रामीण रास्ता है जोकी घरों से होकर जाता है और दोनों तरफ आबादी है और बड़े बाहन चलने से उनके घरों को नुकसान तो होगा ही बल्कि जान माल का भी नुकसान होगा । क्योकी यह रास्ता मात्र 3 से 5 मीटर ही खुला है ओर रास्ता ही हिमाचल सरकार है पर इस रास्ते से हरकीज भी क्रुशेरो के बाहनो को रेत बजरी लेकर नही जाने देंगे । उन्होंने राजस्व बिभाग के प्रति भी कड़ा रोष प्रकट करते हुए कहा के प्रशाशन भी आम जनता के साथ धक्केशाही कर रहा है । उन्होंने कहा के अगर किसी भी जगह की निशानदेही करनी हो तो बिभाग कम से कम एक सप्ताह पहले सूचित करता है लेकिन जो आज निसान देही के लिए प्रशाशन आया है उंसकी सूचना हल्का पटवारी शिवचरण ने पंचायत के चौकीदार के माध्यम से देर रात 7 बजे दी और जब चौकीदार को इस संबंध में पूछा तो उसने भी कहा के उन्हे पटवारी शिवचरण ने ही तलाह देने की सूचना लगबग कल देर शाम 6 बजे दी जिससे स्पस्ट होता है के हम बसन्तपुर पंचयात के ग्रामीणों के साथ क्रशर मालिक तो क्या पुलिस प्रशाशन ओर राजस्व बिभाग की धक्केशाही कर रहा है जोकी कद्दपी सहन नही होगी,

दूसरी ओर क्रेशर मालिको आकाश कटोच मनमोहन कटोच जसबीर सिंह आदि ने बताया कि सारे गाँव को हमसे कोई मुश्किल नही है केवल चंद लोग है जो कि हमे ब्लैकमेल करते हुए लोगो को भड़का रहे है व हमसे क्रशर में हिस्से की मांग कर रहे है हमने करोड़ो रूपये का ऋण लेकर क्रेशर लगाया है व हिमाचल सरकार द्वारा दिये गए सभी मापदंडो को पूरा किया है व अगर गांववालों को किसी प्रकार की दिक्कत है तो वह सरकार के पास जा सकते है व अगर हममे कोई कमी निकलती है तो हमें कानून द्वारा जो निर्देश होंगे हम उनका पालन करेंगे उन्होंने ने प्रसाशन व पुलिस से अपील की उन्हें क्रेशर की गाड़ियों को जाने के लिए रास्ता व सुरक्षा मुहैया करवाई गौरतलब है कि यह रास्ता पूरी तरह से हिमाचल सरकार है