क्रेषर संचालक को गिट्टी के पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी।

0
1358

ग्वालियर।५अक्तुबर [सीएन आई करोड़ों रूपये की गिट्टी खरीदने के बाद महाराष्ट्र के दिनेष बलेचा और जगदीष बलेचा जो इटावा मैंनपुरी में निर्माण का कार्य कर रहे हैं, ने सिंध विहार कॉलौनी निवासी नवीन बजाज के बिलौआ में लगे क्रेषर से करोड़ों की गिट्टी खरीदी और चैक थमा दिये, चैक बैंक में बाउंस हो गये, नवीन द्वारा गिट्टी के पैसे मांगने पर बलेचा ने भड़ककर जान से मारने की धमकी दे डाली। करीब 3 करोड़ की गिट्टी का पैमेंट होना बांकी है। झांसी रोड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।dhamki