कड़े पहरे में रखी हैं मतदान पेटिकायें

0
1236

फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सभी मतदान पेटियां यहां के पाली इंटर कालेज में जमा करा दी गई हैं। मत पेटिकाओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। शिकोहाबाद ब्लाक के मतगणना केंद्र पाली इंटर कालेज के दो कमरों में मत पेटिकाओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है। यहां पर मत पेटिकाओं की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात किया गया है। इसमें एक हैड बाबुराम गोयल व तीन जवान तैनात किये गये हैं। इनकी तीन-तीन घंटे के अंतराल पर डयूटी बदली जाती है। मतगणना एक नवंबर को होगी। मदनपुर ब्लाक में बीडीसी के कुल 94 वार्डो के लिए खड़े हुए 359 प्रत्याशियों के तथा चार जिला पंचायतों के लिए खड़े प्रत्याशियों तथा शिकोहाबाद ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के कुल 98 वार्डो के लिए खड़े हुए 410 प्रत्याशियों के तथा चार जिला पंचायतों के लिए खड़े हुए 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक नवंबर को ही हो जायेगा। बताते चलें कि बीडीसी वार्ड नंबर 28 मक्खनपुर न्याय पंचायत का प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिया गया था।