खननं से हो रहे हादसो को लेकर सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान,

0
1764

सहारनपुर 26 अक्टूबर ( मेहताब/परवेज ) सड़क हादसे में हो रही दिन प्रति दिन घटनाओ को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त फैसला लेने का मन बना लिया है मिली जानकारी अनुसार इस हादसे में सब से बड़ा हाथ खनन माफिया द्वारा 14 ,16 ,18 ,22 टायर के ट्रको की तेज रफ्तार से हो रहे हादसों को रोकने के लिए इन पर जल्द ही पाबन्दी लगा सकती है जिससे खनन माफिया में भारी घबराहट पैदा होने की आशंका है