खनन के खिलाफ चल रहे अभियान मे पुलिस ने अवैध बालू से लदी तेरह ट्रैक्टर ट्राली को सीज़ किया,

0
1493

गोण्डा 30 अक्टूबर ( संजय पांडे) उत्तर प्रदेश मे गोण्डा जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रो मे अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान मे पुलिस ने अवैध बालू से लदी तेरह ट्रैक्टर ट्राली सीज़ किया है l आज आधिकारिक सूत्रों के अनुसार , जिलाधिकारी जेबी सिंह द्वारा अवैध खनन कॊ रोकने के लिये गठित टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी कर अवैध खनन की गयी बालू वाहन समेत पकड़ कर सीज़ की है l जबकि खनन माफिया के गुर्गे चकमा देकर भाग निकले l जिलाधिकारी ने पुलिस व खनन विभाग कॊ अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने मे लापरवाही बरतने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की सख्त चेतावनी दी है l उन्होने बताया कि जिले के सभी थानाक्षेत्रो मे अभियान तेजी से चल रहा है l अवैध खनन माफियाओं कॊ चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है l