खाद्य विभाग की टीम का छापा, गैस रिफलिंग करते 8 सिलेण्डर जब्त

0
1273

ग्वालियर २१अक्तुबर [सीएनआई]डबरामेें घरेलू गैस सिलेण्डरों का उपयोग खाद्य विभाग के अधिकारियो की लचर कार्यवाही के चलते नगर में लोग गैस रिफलिंग का कारोबार बड़े ही जोरों पर चल रहा था पर खाद्य विभाग की टीम को गैस रिफलिंग की शिकायते लंबे समय से मिल रही थी जिसके चलते खाद्य विभाग की टीम के प्रमुख संदीप पाण्डेय के नेतृत्व मेें  चीनोर रोड़ और जेल रोड़ पर कार्यवाही करते हुए गैस रिफलिंग करते लोगों को रंगे हाथों पकडा जिनके यहां से 8 सिलेण्डर भी जब्त कर तीनों रिफलिंग करने वाले लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
खाद्य विभाग की टीम के प्रमुख संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में नगर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में गैस सिलेण्डरों से रिफलिंंग का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए टीम चीनोर रोड़ व जेल रोड़ पर शहीद खांन पुत्र मुनीर खांन रंगे हाथों पकड़े और दो घरेलू गैस सिलेण्डर व एक लेजम टीम ने जब्त किये, सबसे बडा जखीरा जेल रोड़ पर मोनू किराना स्टोर पर मिला,जहां टीम को पांच सिलेण्डर मिले और दस बड़े रिफलर टीम ने जब्त किये। टीम ने मोनू साहू पुत्र अतर सिंह साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और रिफलिंग का कारोबार करने वाले राकेश श्रीवास्तव पुत्र घनश्याम श्रीवास्तव के यहां से एक घरेलू गैस सिलेण्डर व रिफलिंग के औजार जब्त किये गये ।ges rifil