खाने लायक नहीं हैं, शहर में बन रहीं घटिया मिठाईयां।

0
1257

ग्वालियर। 22 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो)शहर के अधिकांष दुकानों पर बनने वाली मिठाईयां खाने लायक नहीं हैं, मिठाई विक्रेता ग्राहकों को फंगस लगा मिल्क केक तथा एक महीने पहले बनीं बेषन की बर्फी व गुलाब जामुन, इमरती, गुजिया की घटिया क्वालिटी ग्राहकों को दी जा रही है। मीठा करने वाली चासनी की हालत भी बेहद खराब हलवाईयों की दुकान पर जाकर देखी जा सकती है। मिलने वाले मावा में यूरिया खाद व डालडा डालकर सपरेटा दूध मिलाकर तैयार किया जाता है। काजू की बर्फी में मूंगफली दाने का पेस्ट बनाकर मिलाया जाता है। कुछ लोगों पर जुर्माना भी हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ कारखानों की जांच में कमियां पाते हुये, दुकानदारों को चेतावनी दी तथा चालान कियेsweets