खिलाड़ी में टीम भावना का भी विकास भी खेलों से होता है-जितेंद्र कुमार

0
1618
कैथल, 21 अक्तूबर (राजकुमार अग्रवाल ) सभी खिलाड़ी खेलों को हार जीत की दृष्टि से न खेलकर बल्कि एक टीम भावना के साथ खेलें। खेलों से शारीरिक विकास
के साथ-साथ खिलाड़ी में अनुशासन, आत्मविश्वास तथा सहनशीलता आती है। खिलाड़ी में टीम भावना का भी विकास भी खेलों से होता है।यह अभिव्यक्ति अतिरिक्त
उपायुक्त श्री जितेंद्र कुमार ने स्थानीय महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 50वीं हरियाणा राज्य विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता
का शुभारंभ करने के उपरांत खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए व्यक्त की। इस प्रतियोगिता में बाल बैडमिंटन एवं सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन लड़कों व
लड़कियों के लिए किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने ध्वजारोहण करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा खिलाडिय़ों को शपथ ग्रहण करवाई। उन्होंने कहा कि
सरकार द्वारा खिलाडिय़ों की प्रतिभा को तरासने के लिए नई खेल नीति लागू की गई है। ग्रामीण आंचल में खिलाडिय़ों को बेहत्तर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गांवों
में व्यायामशालाएं स्थापित की जा रही हैं, जहां पर खिलाडिय़ों को विभिन्न खेलों के कोच भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। गत वर्षों में प्रदेश भर के खिलाडिय़ों ने
अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलों पर
भी पूरा ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर उपमंडलाधीश श्रीमती मनदीप कौर, जिला शिक्षा अधिकारी डा. अशोक कुमार, नोडल अधिकारी उप जिला शिक्षा अधिकारी
श्री शमशेर सिरोही सहित विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी तथा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों सहित टीम इंचार्ज मौजूद रहे।