खुशदीप धीमान 13 दिन बाद भी घर से है लापता

0
1547

खुशदीप धीमान 13 दिन बाद भी घर से है लापता
मनीमाजरा /चंडीगढ़ ;—एनके धीमान / गगनदीप सिंह ;—–मनीमाजरा से खुशदीप धीमान 21 अक्टूबर से ही लापता है ! काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा है ! घरवाले परेशान हैं और रिश्तेदारों मित्रों जानपहचान वालों के यहाँ भी खोज रहे हैं पर उसका कुछ पता नहीं लगा ! अगर किसी की नजरों में फोटो में दिए गए खुशदीप धीमान के बारे कुछ पता लगता या दिखाई देता तो तुरंत इसकी सुचना 9646910952 और 01722734082 नंबर्स दें ! सुचना व्यक्तिगत तौर पर मनीमाजरा थाना पुलिस और मौली जागरा क्लोनी चौकी पुलिस में सीधे आकर भी दी जा सकती है ! ये फोटो वट्सअपस पर और अन्य सोशल नेटवर्किंग पर भी डाली गई है ! खुशदीप के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है अगर खुद खुशदीप धीमान उक्त खबर को पढ़े तो बिना हिचक व् भय के घर आये !
— खुश दीप धीमान का फ़ाइल फोटो –एनके धीमान सीएनआई चैनल ——–