गन्ने का भुगतान नहीं करने पर किसानों ने जताया विरोध।

0
1183

ग्वालियर। 14 अगस्त (सी.एन.आई. ब्यूरो) सांखनी भितरवार स्थित पार्वती शुगर मिल द्वारा दिये गये चैकों का लक्ष्मी बाई बैंक द्वारा भुगतान नहीं किये जाने पर गुस्साए किसानों ने मिल प्रबंधक का घेराव कर दिया। किसानों का कहना हैं कि भुगतान को लेकर 20 दिन से बैंक के चक्कर काट रहे हैं बाद में मिल प्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद बैंक ने भुगतान करना मान लिया। सांखनी स्थित पार्वती शुगर मिल ने सुहान अली, अहसान, इब्राहिम, रहमान अली को गन्ना भुगतान की राषि प्रत्येक को 9 लाख 87 हजार 219 रू. के डीडी दिये, इन लोगों ने लक्ष्मीबाई बैंक में खाते खुलाकर डीडी जमा कराये और राषि भी निकाली पर 19 लाख रूपये की राषि केवायसी के नाम पर बैंक में किसानों को भुगतान करने से मना कर दिया। मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर महमूद खांन, जितेन्द्र कुषवाह ने बैंक पहुंचकर मैनेजर से बात की तो उस पर पहले नानुकुर के बाद मैनेजर राजी हो गया, सुहान अली के लगाये चैक का भुगतान कर दिया। मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना हैं कि बैंक प्रबंधन भुगतान नहीं कर रहा, गुमराह कर रहा है, जबकि बैंक में उनकी कम्पनी के लाखों रूपये जमा हैं।