गर्भवती विवाहिता मनीषा फंदे पर झूली, मृत घोषित हुई
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण  शर्मा /एनके धीमान ;—–स्थानीय इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन के एरिया में पड़ती कालोनी नंबर चार की विवाहिता गर्भवती मनीषा अज्ञात कारणों से फंदे पर झूल गई ! आनन फानन में उसको सेक्टर 32 सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ! पुलिस के मुताबिक उसका पति बाहर गया था जब मनीषा ने ये कदम उठाया ! पति ने बताया कि दोनों के जीवन में कोई कटुता तक नहीं थी वह उसके बच्चे की माँ बनने वाली थी गर्भवती थी ! पुलिस ने मामला दर्ज किया और जाँच बारीकी  से शुरू  कर दी ! कालोनी सदमे में है ! हरबंस के मुताबिक उसका कोई शत्रु भी नहीं है ! पुलिस कई एंगल्स से जाँच कर रही है ! 
गर्भवती विवाहिता मनीषा फंदे पर झूली, मृत घोषित हुई
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण  शर्मा /एनके धीमान ;—–स्थानीय इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन के एरिया में पड़ती कालोनी नंबर चार की विवाहिता गर्भवती मनीषा अज्ञात कारणों से फंदे पर झूल गई ! आनन फानन में उसको सेक्टर 32 सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ! पुलिस के मुताबिक उसका पति बाहर गया था जब मनीषा ने ये कदम उठाया ! पति ने बताया कि दोनों के जीवन में कोई कटुता तक नहीं थी वह उसके बच्चे की माँ बनने वाली थी गर्भवती थी ! पुलिस ने मामला दर्ज किया और जाँच बारीकी  से शुरू  कर दी ! कालोनी सदमे में है ! हरबंस के मुताबिक उसका कोई शत्रु भी नहीं है ! पुलिस कई एंगल्स से जाँच कर रही है ! 
 
                 
 
		









