गवर्नर सोलंकी ने कहा “हैप्पी क्रिसमस ऑल ऑफ़ यु”

0
1342

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा ;——क्रिश्चियन भाईचारे ने आज शांति और मानवता के अग्रदूत इस मसीह को दिल से याद किया और उनकी मधुर स्मृति में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया ! ईसाई समाज ने हैप्पी क्रिसमस के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन सेक्टर 18 स्थित चर्च से शुरू किया और शहर के अनेकों मुख्य सेक्टरों की विभाजित सड़कों से गुजरे ! जगह 2 शोभा यात्रा का समाज के सभी वर्गों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया और ईसाई भाईचारे को शुभकामना देते हुए विष यु हैप्पी क्रिसमिस डे कहा ! जिधर 2 से शोभायात्रा गुजरी बड़ी संख्या में महिला बच्चे और बुजुर्ग उमड़े कर देखने और प्रसाद लेते देखे गए ! पंजाब हरियाणा के राजयपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक कप्तान सिंह सोलंकी ने इस शुभ अवसर पर चीफ गेस्ट के नाते शिरकत की ! कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा मानवता रूह सुकून मिलता है ! हिन्दू व सिख सहित मुस्लिम समाज ने ईसाई समाज को जात धर्म सम्प्रदाय आदिस इ परे रह कर दिल से मुबारिकवाद दीं !