गुरसहायगंज खनन माफिया की गलती से हुआ हादसा बबलू गिरफ्तार व् अभी तक ट्रैक्टर का नही मिला कोई सुराग़ नही

0
1332

कन्नौज 24 नवम्बर ( सुरजीत सिंह कुशवाहा) कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस ने खनन माफिया पर सुबह कहर ढ़ाया। खनन माफिया बब्लू के ट्रैक्टर पर गाव के ही वीर सिंह पुत्र दयाराम,मंगल पुत्र राधेशयाम व रतिराम पुत्र राजेस्वर आदि लोग बबलू के ट्रैक्टर के साथ सुबह4 बजे गाव के ही जंगलात (वनविभाग) में मिटटी भरने गए थे । ट्राली भरने के बाद दोनों ही ट्रैक्टर मिटटी लेकर मझपूर्वा की तरफ चले गए ।तभी अचानक जंगलात के उसी जगह जहाँ पर ये लोग मिटटी भर रहे थे। ऊपर पहाड़ी(मिटटी) फटने से वीर सिंह व् रतिराम मिटटी के नीचे दव गए मौके पर पहुचे मंगल ने मिटटी को हटा कर दोनों को जब बाहर निकाला तो रतिराम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी बी यल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर घटना स्थल पर पहुच कर शब् को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमाडम् के लिए कन्नौज भेजा और बब्लू के खिलाफ मुकदमा लिखकर दिए उचित कारवाही करने के निर्देश।ग्राम बन्यनि और मिरगंवा के बीच जंगलात से सुबह 4 बजे मिट्टी की खुदाई कर ट्रैक्टरों से पड़ोस के गांव में ढुलाई की जा रही थी। एसओ बी यल यादव ने कहा कि बबलू और हुस्रुद्दीन जनपद कन्नौज के ग्राम बनयनि के मूलनिवासी है। वह बनयनि गुरसहायगंज के प्रभावशाली लोग है जो खनन का काम करते है।व् रसूक्दारो का नजदीकी बताकर दबाब बनाकर खुलेआम खनन करवाते है।