गुरु गोबिंद सिंह नर्सिंग कॉलेज में वेलकम पार्टी का हुआ आयोजन ।

0
1409

जंडियाला गुरु 25 दिसंबर (कुलजीत सिंह) गुरु गोबिंद सिंह नर्सिंग कॉलेज दबुर्जी में वेलकम 2016 पार्टी का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में ए एन एम और जी एन एम की छात्राओं ने भाग लिया ।छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर कॉलेज की डायरेक्टर गुरशरणजीत कौर और प्रिंसिपल कविता भी हाजिर थी