गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया ।

0
1359

 

जंडियाला गुरु 24 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):आज जंडियाला गुरु में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया । प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन सुखमणि साहिब सेवा सोसाइटी जंडियाला गुरु द्वारा किया गया । नगर कीर्तन मेंअलग अलग स्कूलों के  स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया । सांगतो द्वारा जगह जगह लंगर लगाये गए ।गतका टीम ने अपने जोहर दिखाए ।संगतें नगर कीर्तन में शब्द कीर्तन के साथ सतनाम वाहेगुरु का जाप कर रही थी ।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा सुखमणि साहिब सेवा सोसाइटी से शुरू होकर शहर के अलग अलग हिस्सों से होता हुआ वापिस गुरुद्वारा आकर समाप्त हुआ ।
60238748-7a6a-4a9d-81fb-4dceddb38d4c