लुधियाना ३० जुलाई ( रजनी ठाकुर) गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अनेको संस्थाओ की और से धार्मिक समारोह किये जाते है लेकिन सत्य जिन्दा कल्याण मन्दिर की और से करवाये जा रहे समरोह में लुधियाना वासियो में भारी उत्साह पाया जाता है इस अवसर पर हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए मन्दिर के अध्यक्ष श्री सोम नाथ बतरा ने जानकारी देते हुए कहा की मन्दिर की तरफ से हर साल की तरह इस बार 31 जुलाई को वर्तमान महन्त हेमन्त दास जी के आशीर्वाद से मनाये जा रहे गुरु पूर्णिमा उत्सव पर मन्दिर की और से सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 1 बजे तक सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है इसी दौरान 12-30 ब्रहाभोज और समापन पर १ बजे मन्दिर की और से आये हुए भक्तजनो के लिए भण्डारे की भी ब्यवस्था की गई है मन्दिर के कोषाध्यक्ष गुलशन शर्मा एक विशेष जानकारी में बताया मन्दिर की और से सक्रांति के बाद आये प्रथम रविवार को हर महीने शाम 5 से 7 बजे तक सुन्दर काण्ड का पाठ और हर रविवार शाम 5 से 7 बजे तक सत्संग का आयोजन किया जाता है
लुधियाना ३० जुलाई ( रजनी ठाकुर) गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अनेको संस्थाओ की और से धार्मिक समारोह किये जाते है लेकिन सत्य जिन्दा कल्याण मन्दिर की और से करवाये जा रहे समरोह में लुधियाना वासियो में भारी उत्साह पाया जाता है इस अवसर पर हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए मन्दिर के अध्यक्ष श्री सोम नाथ बतरा ने जानकारी देते हुए कहा की मन्दिर की तरफ से हर साल की तरह इस बार 31 जुलाई को वर्तमान महन्त हेमन्त दास जी के आशीर्वाद से मनाये जा रहे गुरु पूर्णिमा उत्सव पर मन्दिर की और से सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 1 बजे तक सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है इसी दौरान 12-30 ब्रहाभोज और समापन पर १ बजे मन्दिर की और से आये हुए भक्तजनो के लिए भण्डारे की भी ब्यवस्था की गई है मन्दिर के कोषाध्यक्ष गुलशन शर्मा एक विशेष जानकारी में बताया मन्दिर की और से सक्रांति के बाद आये प्रथम रविवार को हर महीने शाम 5 से 7 बजे तक सुन्दर काण्ड का पाठ और हर रविवार शाम 5 से 7 बजे तक सत्संग का आयोजन किया जाता है