गुरूनानक जयंती धूमधाम से मनाई।

0
1369

ग्वालियर।२६ नवम्बर[ सीएनआई] डबरा में पूज्य सिंधी पंचायती गुरूद्वारा में धूमधाम से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरूनानक जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस हेतु गुरूग्रंथ साहिब का पाठ विधिविधान से पूजा अर्चना कर भोग साहिब डाला गया। इस अवसर पर भजन, कीर्तन, अरदास आदि पूजा अर्चना कर गुरूनानक देव के जन्म दिवस पर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। और गुरूनानक देव से सुख शांति समृद्धि भाई चारे की प्रार्थना की। गुरूनानक देव के संस्मरणों को श्रद्धालुओं को बताया गया, जिसमें कर्मकाण्डों से और अंध विष्वासों से दूर रहने के उदाहरण बताये गये। श्री गुरूनानक देव के भजन और पाठ में सहयोग करने वाली बच्चियों मुस्कान आहूजा, विषाला गेही, जौनसी बजाज, साहिल बजाज, मनाली गेही, रमा बजाज को पूज्य सिंधी पंचायत रजि. द्वारा स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष सुन्दरदास संतवानी, जयप्रकाष सुखानी, लोकूमल आहूजा, ऊद्धबदास हुकवानी, बन्नाराम, द्वारिका हुकवानी, खूबचन्द्र राजवानी, टहलराम मंगतानी, कमल सदाना, डॉ0 धर्म गावरा, रमेष बलवानी, प्रेम दुरग्या, हीरा सदाना आदि लोगों ने बच्चों को सम्मानित किया। ग्रंथी अमरजीत सिंह डबरा और भगत जी तथा अन्य अतिथियों को भी समाज द्वारा सम्मानित कर गुरूनानक देव जन्मोत्सव की बधाई दी।अन्य गुरद्वारों में भी गुरु नानक जयंती मनाई गई guru nanak