गुलशन शर्मा के गाये भजन की सुरीली आवाज़ पर अनेको भक्तजन झूमने को मजबूर हो गये

0
1466



लुधियाना 3 अगस्त (सी एन आई) जिस इन्सान का आपने गुरु के प्रति प्रेम नहीं उस का जीवन ब्यर्थ है सच्चे गुरु द्वारा दी गई शिक्षा को अगर आज के वक्त में इन्सान अपनी जिन्दगी में ग्रहण करले तो निश्चय ही उस इन्सान को गुरु की कृपा से कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ता और जो सच्चा शिष्य होता है उस के हिर्दय में आपने गुरु के प्रति प्यार विश्वाश और श्रद्धा की कभी भी कोई कमी नहीं रहती आपने गुरु द्वारा दी हुई शिक्षा पर चलते हुए प्रसिद्ध सत जिन्दा कल्याण मन्दिर (कल्याण नगर सर्कुलर रोड) कमेटी ने जो धार्मिक कार्यो को प्रमुख रखते हुए जो मिसाल पैदा की है उस की सभी शहर वासियो की और से भारी सराहना की जा रही है आज वर्तमान महन्त हेमन्त दास जी के आर्शीवाद से 31 जुलाई को गुरु पूर्णिमा दिवस पर मन्दिर सत जिन्दा कल्याण कमेटी की और से एक विशेष समारोह का आयोजन प्रसिद्ध समाज सेवक चन्द्र मोहन डंग व् अरोड़बंस धर्मशाला व् हॉस्पिटल के संचालक भक्त श्री मनोहर लाल जी मोंगा की अध्यक्ष्ता में किया गया इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानो से पहुंचे सेकड़ो भकजनों ने मन्दिर में पहुँच कर श्री गुलशन शर्मा व् श्री पुरषोतम लाल जी द्वारा किया जा रहा सुन्दर कांड के पाठ को बहुत ही ध्यान से सुनते हुए भारी आनन्द माना उस उपरांत कमेटी के सदस्य गुलशन शर्मा ,सतपाल गिल जनक राज तरसेम लाल, चिमटा मास्टर हंस राज बतरा के चिमटे की करामात के साथ ज्योति अरोड़ा व् कमलेश शर्मा की और से गाये गये भजनो ने सभी के मन को मोह लिया गुलशन शर्मा के गाये भजन की सुरीली आवाज़ पर अनेको भक्तजन झूमने को मजबूर हो गेय मन्दिर के अध्यक्ष सोम नाथ बतरा ने आपने साथियो के साथ पहुंचे हुए मुख्य मेहमान विधायक सुरिंदर डावर,भारत भूषण आशु , निगम पार्षद ममता शर्मा ,नरिंदर शर्मा काला व् अन्य गणमान्य समाज सेवक उद्योगपति का स्वागत करते हुए उन्हें सिरोपे देकर सन्मानित भी किया सरकुलर रोड मार्किट एशोसिएशन के विक्की डावर, हरी ओम छाबरा सुरिंदर दुआ जोगिन्दर सिंह जग्गा ने कहा की मन्दिर की और से किये जा रहे सालाना धार्मिक समारोह का जिस मर्यादा से पालन किया जाता है मन्दिर की और से आये हुए भक्तजनो के लिए  भण्डारे का भी आयोजन किया गया था उस का हर भक्तजन बेसबरी से इन्तजार करता है इस अवसर पर विधायक भारत भूषण आशु ने आपने पिता जी के पदचिन्हो पर चलते हुए आपने परिवार के साथ आरती करने के उपरांत सभी भक्तजनो को आपने हाथो से भोजन करवा कर सेवा करते हुए जिस तरह से संगत की खुशिया प्राप्त की और खुद आखिर में भोजन ग्रहण किया वो भी एक सराहनीय कदम था इस अवसर पर जुगल किशोर रावल , हरीश शर्मा,हरीश मगु विनोद शर्मा,रमेश जुनेजा,सन्नी जुनेजा लाजपत राय खुराना,चरणजीत लाल, गुलशन दुआ,बतरा,ब्रिज मोहन बिन्द्रा,राजेश अरोड़ा,नीरज मगु,विनोद शर्मा व् गुरचरण नारंग इन्चार्ज भी उपस्थित थे

picture

DSC_3893 DSC_3873 DSC_3981 DSC_3990 DSC_3895 DSC_4037DSC_3885 DSC_4063 DSC_4010 DSC_3931 DSC_4076