गेल का टंडन को आनरेरी डायरेक्टर बनने पर बधाई देने वालों का ताँता

0
1351

टंडन को गेल का आनरेरी डायरेक्टर बनने पर बधाई देने वालों का ताँता

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा ;—-भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष संजय टंडन को गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड का आनरेरी डायरेक्टर बनाये जाने की वेला पर उनको बधाइयां देने वालों का ताँता लगा अभी भी जारी है ! प्रवक्ता रविन्द्र पठानिया से मिली जानकारी मुताबिक पैट्रोलियम और नैचुरल गैस मंत्रालय द्वारा गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड का आनरेरी डायरेक्टर बनाये जाने हिमाचल वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ ने बधाई दी है ! टंडन को बधाई देने वालों में आशा जसवाल पार्षद और सोसायटी प्रधान राजपाल डोगर नरेश कुमारी शर्मा कांटा शर्मा और रौशनी शर्मा ठाकुर ओपी वर्मा और किशन कुमार जीतलाल शर्मा आदि शुमार थे ! भाजपा कार्यालय से मिली और जानकारी मुताबिक इससे पहले संजय टंडन को गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड का आनरेरी डायरेक्टर बनाये जाने पर बधाई देने वालों में बुड़ैल की भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता
बीबी हरप्रीत कौर संधु व् वार्ड नंबर 14, जिला -3 से बलदेव सिंह राणा, गुरप्रीत सिंह ढ़िल्लों, लक्की राणा गुलाब सिंह राणा ईश्वर सिंह ब्रिज मोहन दीपक शर्मा व् उर्मिला शामिल थीं ! उक्त कार्यकर्ताओं ने संजय टंडन को पुष्प गुन्छ देने के साथ मिठाई खिलाकर बधाई दी ! संजय टंडन ने भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाते हुए उक्त मौके पर कहा ये सब की सांझी जीत और उपलब्धि है !