गेहूं खरीदी घोटाला-सीईओ को बर्खास्त करने की मांग।

0
1294

ग्वालियर।७ नवम्बर[ सीएनआई]  भांडेर में हुये 6.81 करोड़ के गेहूं खरीदी घोटाला जो वर्ष 2012-13 में हुआ था, जिसकी पर्तें धीमे-धीमे आरटीआई के तहत खुलती जा रही हैं। भांडेर तहसील में पदस्थ सहकारिता विस्तार अधिकारी सुरेन्द्र सिंह परमार स्वयं भी इस घोटाले में जांच करने के बजाय शामिल हो गये, पंडोखर संस्था द्वारा गेहूं कम जमा कराया गया। 1 लाख 23 हजार 216 रूपये संस्था की अमानत से अधिक निकाले गये। लेकिन संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नहीं हुई। प्रेस को जारी बयान में सहकारी नेता नरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि 29 हजार गेहूं खरीद घोटाले में 44 खरीद संस्थाओं की संलिप्तता की जानकारी आरटीआई से मांगी गई, जिसमें मात्र 16 संस्थाओं पर प्रकरण दर्ज कराये गये, भ्रष्टाचार के रखवाले स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, ऐसे सीईओ को बर्खास्त करने की मांग यादव ने की है।ghotala1 hindi