गैंगवार मामले में शिवलाल डोडा ने लगाई जमानत अर्जी

0
1329

फ़ज़िलका 24 दिसंबर ( सुरिंदरजीत सिंह ) अबोहर गैंगवार मामले में फार्म हाउस के मालिक शिवलाल डोडा द्वारा फाजिल्का की सैशन कोर्ट में लगाई गई जमानत अर्जी पर आज दोनों पक्षों के वकीलों की दलीले सुनने के बाद माननीय जज डाक्टर गोपाल अरोड़ा की अदालत ने फैंसला परसों 26 दिसम्बर तक रखा सुरक्षित ( राखवां ) , डोडा के तरफ से पेश हुए सीनियर वकील सी एम मुंजाल ने न्याय प्रणाली पर भरोसा व्यक्त करते हुए इन्साफ मिलने की उम्मीद जताई , उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को उनके मुवाकिल शिवलाल डोडा के विरुद्ध इस घटना में उनका हाथ होने का कोई सबूत नहीं मिला और ना ही कोई सबूत जुटा पाई है , उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस उनके मुवाकिल को परेशान करने के लिए ही ऐसा कर रही है जबकि अदालत ने आज इस सबंधी सारा रिकोर्ड लेकर आने को कहा था , उन्होंने कहा की उनके द्वारा लगाई गई अग्रिम जमानत सबंधी अर्जी पर अब सुनवाई 26 दिसम्बर को होगी .