गैर जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद सोये, लड्डुओं के थाल सजा कर ढोल नगारो और बेंड बाजे के साथ जगरांव पुल से रेलवे स्टेशन तक अनोखा प्रदर्शन,

0
2170

लुधियाना 5 नवम्बर (सी एन आई) कई दिन महीने साल निकल जायेगे रेलवे अधिकारीयो कब तक जाग पाएंगे, भारत सरकार के अनेक दावो के बावजूद भी रेलवे बोर्ड में सुधार की घोषणा किये जाने के उपरान्त भी रेलवे अधिकारीयो की काम करने की रफ्तार और गैर जिम्मेदारी के चलते लुधियाना वासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे है, शहर के रेलवे स्टेशन के समीप पड़ते जगरांव पुल की मुरम्त के लिए रेलवे के निर्देशों पर जिला प्रसासन ने जुलाई 2016 को मुरम्त को लेकर पुल पर से ट्रेफिक को बन्द करने के आदेश जारी किये थे लेकिन कई दिन महीने साल निकल जाने के उपरान्त भी कार्य शुरू न होने पर रेलवे के जगाने के लिए अनेक समाजिक संस्थाओ ने श्रधांजलि समारोह का आयोजन कर रेलवे की नलायकी का उसे अहसास करवाया था जिसे गम्भीरता से लेते जिला डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम और रेलवे बोर्ड की एक सयुक्त बैठक बुलाकर दोनों पक्षों से कार्य में आ रही रूकावट की जानकारी हासिल करते रेलवे बोर्ड की मांग पर निगम को 26 करोड़ के लगभग भुगतान करने के आदेश जारी किये थे जिसे निगम ने बिना देरी किये अपनी इस जिम्मेदारी को पूरा कर दिया, लेकिन रेलवे के भुगतान होने के तीन महीने उपरान्त भी विभाग के कुछ गैर जिम्मेदार अधिकारी आज भी कुम्भकर्ण की नींद सोये हुए है जिसे 500 दिन बीत जाने के बाद कार्य की शुरवात करवाने और रेलवे विभाग को जगाने के लिए आज लुधियाना की सीनियर सिटीजन व् एन जी ओ ने इन रेलवे अधिकारियो को कुम्भकर्ण की नींद से जगाने के लिए गांधी गिरी अन्दाज से लड्डुओं के थाल सजा कर ढोल नगारो और बेंड बाजे के साथ जगरांव पुल से रेलवे स्टेशन तक अनोखा प्रदर्शन किया, लेकिन जब प्रदर्शन कारी रेलवे के मुख्य कार्यालय में अधिकारी को आपना मांग पत्र सोपने पहुंचे तो 10 :15 बजे तक साहिब अपनी सीट पर हाजिर नहीं थे जिस के कारण प्रदर्शन कारियो को काफी इंतज़ार करने के बाद आपना मांग पत्र और लड्डुओं का थाल के साथ मुख्य अधिकारी के टेबल पर रख कर आने के लिए मजबूर होना पड़ा, इस सम्बन्ध में राहुल वर्मा, सुशील अरोड़ा, गुरपाल सिंह ग्रेवाल ने हमारे सवाददाता को सयुक्त बयान में कहा की शहर वासियो की ट्रेफिक समस्या को गम्भीरता से देखते हमे आज 500 दिनों के बाद रेलवे विभाग को कुम्भकर्ण की नींद से जगाने के लिए यह कदम उठाना पड़ रहा है और अगर अधिकारियो ने अब भी अपनी जिम्मेदारी को पूरा करते कार्य की जल्द शुरवात न की तो आने वाले दिनों में इन अधिकारियो के घरो के आगे भी प्रदर्शन किया जा सकता है, इस प्रदर्शन में शहर वासियो के अतिरिक्त अनूप गर्ग, रवि अरोड़ा,मनित धवन, गुरप्रीत सिंह,एस पी श्रीवास्तव, नरेश बांसल,मनीष गर्ग व् विजय अरोड़ा भी उपस्थित थे ,