गैस की अबैध कालाबाजारी करते हुए 250 गैस सिलेंडर बरामद

0
1469

0 एक आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद विकास पालीवाल। जिले में कालाबाजारी अपनी चरम सीमा पर है। कभी दाल की काला बाजारी तो कभी गैस सिलिंडर की। फीरोजाबाद में 250 गैस सिलिंडर की अबैध रुप से कालाबाजारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से
गैस रिफलिंग के उपकरण और दो बाइक भी मिली है। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम जाँच पड़ताल में जुट गई है। बही मौके से 2 आरोपी फरार है। मामला फीरोजाबाद जिले के थाना उत्तर के जैन नगर क्षेत्र का है। जहा
प्रशासनिक टीम को मिली जानकारी के आधार पर छापेमार कार्यवाही कर 250 छोटे और बड़े गैस सिलिंडर बरामद कर लिए। मौके से गैस रिफलिंग के उपकरण और दो बाइक भी मिली है। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम जाँच पड़ताल में जुट गई है , बही मौके से 2 आरोपी फरार है।