गोली चलाकर बहन पर हमला कर उसके पति की हत्या के मामले में दोनों सगे भाई गिरफ्तार, बहन द्वारा किए गए प्रेम विवाह से खफा थे

0
2087

कैथल, 22 अक्तूबर (कृष्ण प्रजापति):अवैध पिस्तौल से गोली चलाकर बहन पर कातिलाना हमला तथा उसके पति की हत्या करने के मामले में वांछित जिला जींदनिवासी 2 आरोपी सीआईए पुलिस द्वारा पंजाब क्षेत्र से काबू करते हुए
गिरफ्तार कर लिए गए है। पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि दोनों भाईयों द्वारा पूर्व नियोजित षडय़ंत्र के तहत जालसाजी पूर्वक अपनी मां को विश्वास मेंलेकर बहन से मिलने के लिए तैयार किया, तथा वारदात को अंजाम देकर फरार हो
गए थे, जिन्होंने रास्ते में पिस्तौल की नोक पर एक व्यक्ति की एक्टीवा होंडा स्कूटी छीनना भी कबूल किया है। आरोपियों की निशानदेही पर उनके मकान से वारदात में प्रयुक्त 315 व 12 बोर की दो अवैध पिस्तौल बरामद कर ली गई,
जो उन्होनें कारतुसों सहित अपने एक साथी से वारदात को अंजाम देने के लिए खरीदे थे। वारदात के समय घटनास्थल के पास ही हथियारों से लैस उनके तीन साथी भी मौजूद थे, जिनकी गिरफ्तारी सहित व्यापक पूछताछ के लिए दोनों
आरोपियों को आज न्यायालय से 24 अक्तूबर तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। बता दें कि पुलिस द्वारा घटनास्थल से एक आरोपी की बाइक व गोली दागने उपरांत टूटकर अलग हुए अवैध पिस्तौलों के कुछ हिस्से तथा मृतक
की बाइक पहले ही कब्जा पुलिस में ली जा चुकी है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी करीब 3 वर्ष पूर्व अपनी बहन द्वारा किए गए प्रेम विवाह से खफा बताए गए है, जबकि इस मध्य उनकी बहन एक पुत्र को जन्म दे चुकी थी। पुलिस
अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव कोयल निवासी सलिंद्र के ब्यान पर थाना शहर में दर्ज मामले अनुसार उसके भाई बलिंद्र ने करीब 3 वर्ष पूर्व डिडौली जिला जींद निवासी एक युवती से प्रेम
विवाह किया था, जिसे करीब 2 वर्षीय एक पुत्र भी है। विवाहिता की फोन पर अपनी मां के साथ बातचीत होती रहती थी, परंतु परिवार के अन्य सदस्य के साथ उनकी कोई बात नहीं होती थी। 18 अक्तूबर को उसका भाई बाईक पर पत्नी व
बच्चे सहित अपनी पत्नी को उसकी मां से मिलाने के लिए तय समय अनुसार जवाहर पार्क कैथल पहुंचा था, जहां उस पर युवती के दो भाईयों ने गोली मारकर हत्या कर दी तथा मौका से फरार हो गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए
अभियोग सीआईए-टू प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान के सुपुर्द किया गया था। एसपी ने बताया एसआई सत्यवान की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित करीब 24 वर्षीय आरोपी दिलबाग उर्फ बाग्गी व करीब 20 वर्षीय सुनील उर्फ शीलु को
जिला संगरुर पंजाब के गांव शेरगढ़ क्षेत्र से काबू करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, जो दोनों सगे भाई बताए गए है।
प्रेमविवाह से नाखुश हत्या की वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया
एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि हत्या की वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया, जिसमें प्रेमविवाह से नाखुश आरोपियों द्वारा अपने साथी सुमित उर्फ काला निवासी समैण जिला फतेहाबाद व संदीप उर्फ मोटा निवासी नियाणा जिला हिसार से आरोपियों द्वारा 12 बोर तथा 315 बोर के 2 अवैध कट्टे व कारतूस 16 हजार रुपए में खरीद कर दोनों को योजना में शामिल किया गया। दिलबाग के कहे अनुसार आरोपी सुनील ने अपनी मां को विश्वास में लेकर बहन से मिलने को प्रेरित किया, जिस बारे 18 अक्तूबर का दिन तय होने पर दिलबाग 17 अक्तूबर को अपनी मां से कुरुक्षेत्र एक शादी समारोह में शामिल होने की कहते हुए डिस्कवर बाईक लेकर घर से निकल
गया। मोबाईल फोन से संपर्क करने उपरांत वह उसी दिन कैथल शुगर मिल के सामने अपने दोस्त संदीप मोटा व सुमित काला तथा उनके एक अन्य साथी जिसका नाम वे रामफल कह रहे थे, से मिला तथा तथा अपनी योजना उनको समझाई। उस रात वे तीनों दिलबाग के गांव सेगा निवासी किसी जानकार के पास खेतों में रुके। अगले दिन अपने भाई सुनील का फोन मिलने उपरांत योजना अनुसार अवैध हथियारों से लैस उनके तीनों दोस्त उनकी बाइक जवाहर पार्क के बाहर खड़ी करके, किसी भी आपात स्थिती में उनकी मदद के लिए हालात पर नजर रखे हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों भाई अपनी बहन व मां के पास पहुंचे, तथा दिलबाग ने बलिंद्र पर 12 बोर के कट्टे से तथा छोटे भाई सुनील ने अपनी बहन पर 315 बोर के कट्टे से फायर दागने उपरांत मौका से फरार हो गये। घायल बलिंद्र को अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों द्वारा मृत करार दिया गया, जबकि उसकी पत्नी गोली नहीं लगने कारण बच गई।
एक्टिवा स्कूटी पिस्तौल की नोक पर छीनकर फरार हुए थे एसपी ने बताया कि घटनास्थल से खुराना रोड की तरफ भागे आरोपियों द्वारा ड्रेन पुल खुराना रोड से पंकज कुमार निवासी कालुवाली गामड़ी की होंडा एक्टिवा स्कूटी पिस्तौल की नोक पर छीन कर आगे फरार हो गए। पूछताछ दौरान आरोपियों द्वारा योजना में प्रयुक्त मोबाईल फोन पंजाब व हरियाणा स्थित
अपनी रिश्तेदारियों में छिपाने कबूले गए है, जिनकी बरामदगी तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दोनों आरोपियों का अदालत से 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इससे पूर्व सीआईए-टू प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके खेत में बने मकान की खुरली के नजदीक पोलिथिन में बांधकर जमीन में छिपाया गया 12 बोर का अवैध पिस्तौल तथा मकान के तूंड़ी कोठा के अंदर छिपाया गया 315 बोर का पिस्तौल, जिसके अंदर एक चले कारतूस का खोल मिला है, बरामद कर लिए गए।