गड़बड़ियों को लेकर भड़के मंत्री, छात्रों ने किया प्रदर्षन।

0
1209

ग्वालियर।४ दिसंबर [सीएनआई] उच्च षिक्षा विभाग के मंत्री उमाषंकर गुप्ता ने जेयू में भर्ती हुई, अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कुलपति से गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देष दिये। मंत्री से मिलने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला अधिकारियों के साथ आई थी। मंत्री ने समय पर रिजल्ट नहीं निकलने छात्रों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने और परीक्षा केन्द्र बनाने में धांधली की खबरें समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाषित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये, गड़बड़ी करने वालों पर कार्यवाही के निर्देष दिये।
मंत्री और रजिस्ट्रार के पुतले फूंके – एनएसयूआई ने रेलवे स्टेषन पर उच्च षिक्षा मंत्री उमाषंकर गुप्ता और जेयू के रजिस्ट्रार प्रो. आनन्द मिश्रा के पुतले फूंके, उसी समय मंत्री का काफिला स्टेषन पर पहुंच रहा था। छात्र नेता आर्यन शर्मा, शैलेन्द्र गुर्जर, भूपेन्द्र कंषाना, रमन, उत्कर्ष और प्रतीक ने पुतला जलवाया। मंत्री से स्थाई रजिस्ट्रार की मांग, परीक्षा नियंत्रक और डीआर के खिलाफ ज्ञापन देने गये थे, लेकिन उन्होंने कोई रूचि नहीं दिखाई।raj ju umashankar gupta minister 3.11.15raj ju minister 3.11.15 - Copy