घग्घर नदी का पानी बढ़ने के बावजूद खतरे की कोई आशंका नहीं है।

0
1825

हनुमानगढ़ 22 जुलाई (प्रदीप) डराने लगी है घग्घर नदी, बढ़ रहा है पानी, फिर भी खतरे की कोई आशंका नहीं।हनुमानगढ़।घग्घर नदी जैसे लोगों को डरा रही है। पानी बढ़ने के बावजूद खतरे की कोई आशंका नहीं है। प्रशासन अपने स्तर पर अलर्ट है। सिंचाई विभाग को व्यापक बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। यह तस्वीर है घग्घर नदी की। भद्रकाली मंदिर के सामने की यह तस्वीर देखकर डरना स्वभाविक है। पानी की रफ्तार कम नहीं। एहततियात के तौर पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। इसके साथ ही काॅजवे पुल पर आवागमन बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि करीब 60
किलोमीटर लंबी घग्घर नदी वर्ष 1995 में बर्बादी का मंजर दिखा चुकी है। इसलिए लोग आज भी पानी की आवक बढ़ने के साथ ही भयभीत हो जाते हैं। सोमवार को खनौरी में 9800 क्यूसेक पानी चल रहा था जो रविवार से कम हुआ है। वहीं, चांदपुर हैड पर 8810 क्यूसेक पानी चल रहा है जो रविवार से अधिक है जबकि ओटू हैड पर भी सोमवार को पानी की मात्रा करीब 8890 क्यूसेक थी जो रविवार के मुकाबले कहीं अधिक है। घग्घर बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को साइफन में 6400 क्यूसेक और नाली बेल्ट में 4 हजार क्यूसेक पानी चल रहा था।