घरों में सफाई रखकर लक्ष्मी को बुलाएं: परसेंडि़या।

0
1408

ग्वालियर 22 जुलाई ( द्धारका हुकवानी ) डबरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाषी परसेंडि़या ने स्वच्छ भारत शहरी मिषन के तहत निकाह स्तरीय प्रष्नोत्तर प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुये, मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि इस युग में अर्थ आवष्यक है, इसलिये लक्ष्मी घर में तभी आयेगी। जब आप अपने घरों के साफ मन को निर्मल बनायेंगे, अध्यक्षता कर रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं स्वच्छता अभियान प्रभारी अनिल दुबे ने कहा कि यह कार्यक्रम 2019 तक चलेगा और लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाये जाने के लिये इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष किये जायेंगे, इसमें सभी लोग सहभागी हो सकते हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में नगर पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पार्षद महादेवी रावत, विजय शर्मा बीसीए, अरूण दुबे, रामगोपाल रोरिया, संजय चैरसिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर ऊधम आदिवासी, कु. राखी माथुर, प्रियांषु श्रीवास्तव, जावेद खांन को प्रथम पुरस्कार दिया गया और अजय सिंह जाट, राधे आदिवासी, कु. पूर्णिमा कुषवाह, कु. विनीता बाथम, सौरभ नरवरिया, शहबाज बानो, सूरजभान शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला।