घर में सो रहे तीन सदस्यों पर तेज़दार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया

0
1369

इन्दोरा 13 दिसंबर(गगन ) इन्दोरा देर रात डमटाल की पहाड़ियो पर स्तिथ श्रवण मंदिर के नज़दीक घर पर कुछ लोगों ने हमला कर घर में सो रहे तीन सदस्यों पर तेज़दार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया जिसमे बज़ुर्ग दिलबाग रॉय की मृत्यु हो गयी है और घर में रखी नगदी जेवरात जरूरी दस्तावेज़ और एक गन और रिवाल्वर ले कर रात के अँधेरे में मोके से फरार हो गए जब की घर का एक सदस्य घर पर दुसरे में सोया हुआ था जिसको सुबह नोकर के आने पर ही घटना का पता चल पाया।
जानकारी के अनुसार डमटाल में पहाड़ी पर स्तिथ एकांत में श्रवण मंदिर के करीब घर में रात को करीब 1 बजे 4/5 व्यक्तियो ने घर के पिछले दरवाज़े से छत पर चड़ कर घर में दाखिल हो गए और घर में सो रहे कमरे में दिलबाग राय उम्र करीब 65 वर्ष और उनकी पत्नी अविनाश राय उम्र 60 वर्ष वासी डमटाल बज़ुर्ग दंपति पर लूटेरो ने सोये हुए तेज़दार हथियारों से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर लहूलुहान कर दिया व्ही दुसरे कमरे में सो रहे उनके बेटे राज विक्रम सिंह राय उम्र 35 वर्ष पर भी लूटरो ने तेज़दार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा इन तीनो को अपनी तरफ से मरा हुआ छोर कमरे में राखी अलमारी से करीब चार लाख रुपए की नगदी सोने और चांदी के जेवरात जरूरी दस्तावेज़ एक गन और रिवाल्वर ले कर रात के अंधेर में घटना को अंजाम दे कर मोके से फरार हो गए जब की घर पर सो रहे दुसरे कमरे में उनका दंपति का दूसरा बेटा राम मुहमद इसा सिंह उम्र 32 वर्षीय जो की पेशे से वकील है उसको इस घटना की कोई भी सुध नही लगी और सुबह घर में नोकर जस्सा आने पर जब घर का दरवाज़ा खोल देखा तो उसके पैरो के निचे से जमीन खिसक गयी देखा की तीनो लोग घर में लहूलुहान ओंधे मुह पड़े हुए थे और पूरा कमर खून से लथपथ था उसने घर में सो रहे राम को घटना के बारे में बताया जिसको देखकर उनके बेटे ने तुरंत इन्दौरा पुलिस थाना को सूचित किया जिस पर तुरंत इन्दौरा थाना के अत
बज़ुर्ग दंपति के बेटे राम मुहमद इसा सिंह ने पुलिस जो जानकारी देते हुए बताया की यह घटना उनकी जमीन जायदात की पुरानी रंजिश के चलते करवाई गयी है उन्होंने कहा की उनका बटाला में रहने वाले बल्ज़िन्देर सिंह (बाज़वा) पुत्र करतार सिंह के साथ पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है जिसके कारण पिछले 6 महीनो से वः गुरदासपुर की जेल में बन्द है तथा उसने हमारे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी थी तथा इससे पहले भी कई बार वः हम पर हमला करवा चूका है आज उसने ही अपने आदमियो से मेरे परिवार पर हमला करवाया है तथा इस हमले की पूरी जिमेवारी बल्ज़िन्देर सिंह की ही है
> अतिरिक्त थाना प्रभारी चैन सिंह डमताल पुलिस चौकी के प्रभारी रमेश ठाकुर ज्वाली से आये डी एस पी धर्म चन्द वर्मा पुलिस बल के साथ घत्नसाथल पर पहुंचे और घायलो को पठानकोट के नीजी असपताल में भर्ती करवाया जहाँ पर घायल बज़ुर्ग दंपति की नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया गया लेकिन जख्मो की ताव न सहते हुए बज़ुर्ग दिलबाग रॉय ने अमृतसर में अपना दम तोड़ दिया तथा उनके बेटे को पथनकोट में भर्ती करवाया गया है।
> > मोके पर पहुंची पुलिस ने फोरैंसिक टीम धर्मशाला को मोके पर बुला लिया जिसमे डॉक्टर अजय सहगल और डॉक्टर अजय ठाकुर अपनी टीम सहित मोके पर पहुंचे तथा मोके पर से पुलिस और फोरैंसिक टीम ने सयुक्त रूप से साक्ष्य जुटाए।
> > मोके पर आये डी एस पी धर्म चन्द वर्मा ने बताया की बज़ुर्ग दिलबाग रॉय की हत्या हो गयी है अभी घायलो में से कोई भी व्यक्ति ब्यान देने की हालत में नही है लेकिन बज़ुर्ग दंपति के बेटे राम मोहम्मद इसा सिंह जो की दुसरे कमरे में सोया हुआ था उसके ब्यानो पर पुलिस ने धारा302/ 452/307/392/34आईं पी सी के तहत अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है वारदात के क्या कारण हो सकते है अभी कुछ भी कहना मुमकीन नही है जबकि घर के सदस्यों ने पुरानी रंजिश के चलते बल्ज़िन्देर सिंह बाजवा पर आरोप लगाये है जो की अभी गुरदासपुर की जेल में बन्द है फिलहाल पुलिस पूरे पहलुओ और पूरी गहनता से तफ्तीश में जुट गयी है और शीघ्र ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
> >
> > फोरैंसिक टीम के डॉक्टर अजय सेहगल और अजय ठाकुर ने बताया की मोके से साक्ष्य जुटा लिए गए है और अभी रिपोर्ट के आने पर ही स्तिथि स्पष्ट हो पायेगी।