घोटाला: ढाई महीने मंे घटिया से उत्तम बन गया डेढ़ लाख क्विंटल गेहूँ।

0
1348

ग्वालियर।25 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) जिस गेहूँ को घटिया बताकर नागरिक आपूर्ति निगम ने रिजेक्ट किया था, उसे ढाई माह में उत्तम मान लिया गया और गोदामों में जमा भी करा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक गेहूँ खरीदी में पूरा खेल राज्य और केन्द्र सरकार के निर्देषों में देरी की आढ़ में हुआ। समितियों ने गुणवत्ता न होने पर भी किसानों और बिचैलियों से जमकर गेहूँ खरीदा। इस कारण समितियों के पास 2 लाख 64 हजार क्विंटल ज्यादा अमानक गेहूँ जमा हो गया। ग्वालियर 44101 क्विंटल, षिवपुरी 12813 क्विं. के अलावा रायसेन, विदिषा, बैतूल, होषंगाबाद, कटनी, सागर में हजारों क्विंटल गेहूँ रिजेक्ट हुआ था। सहकारिता विभाग के प्रमुख अजीत केषरी का कहना था कि रिजेक्ट गेहँू का निपटारा न होता तो समितियां बर्बाद हो जातीं। उधर प्रदीप नीखरा प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक का कहना हैं कि गेहूं गायब होने, रिजेक्ट होने और गोदामों में जमा न होने की षिकायतें मिलने पर गेहूं छन्ना लगाकर साफ कराया गया। अपग्रेट करने के बाद अच्छा गेंहूं जमा हुआ बांकी नीलाम होगा, गड़बड़ी की जिम्मेदारी समिति, परिवहनकर्ता और आपूर्ति निगम की है। समिति प्रबंधकों से जमा नहीं हुये गेहूँ की कीमत बसूली जायेगी तथा परिवहनकर्ताओं से बसूली आपूर्ति निगम करेगा।fraud