चंडीमंदिर में उत्साह से मनाया विजय दिवस,शहीदों को किया नमन

0
1360

चंडीमंदिर में उत्साह से मनाया विजय दिवस,शहीदों को किया नमन

पंचकुला /चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा ;—स्थानीय चंडी मंदिर छावनी में आज विजय दिवस बड़ी धूमधाम से उत्साहजनक वातावरण में मनाया गया ! कामन मुख्यालय पर वीर स्मृति पर पश्चिमी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल सरदार के जे सिंह ने सब से पहले माल्यार्पण किया ! आज इस मौके पर पूर्ण सेना अध्यक्ष जनरल वीपी मलिक सहित अनेकों सेना अफसरों ने पुष्प मालाएं अर्पित की ! इस अवसर पर 1971 वार हीरो अरुण क्षेत्रपाल की शहादत को स्मरण करते हुए नमन किया गया ! विजय दिवस 1971 में पश्चिमी व् पूर्वी क्षेत्रों में सेना द्वारा लड़ी गई लड़ाई में अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए मनाया जाता है !