चण्डीगढ़ एस डी एम ने मिठायी की दुकानो, रेस्टोरेंट मे चेकिंग के आदेश किये जारी

0
1432

चण्डीगढ़ 23 जुलाई (राहुल ) आज बरसात के मौसम में खाने पीने की वस्तुओं पर खास कर के ध्यान देने की जरूरत है जिला प्रसाशन भी विभाग की संबंधित टीम इस और अपना फर्ज समझते हुए समय समय पर करवाई करती रहती है आज एस डी एम दानिष अश्रफ़ ने सलाहकार विजय देव व् होम सेक्रेटरी को शहर की अनेक जानी मानी मिठायिओं की दुकानो पर छापे मारने के आदेश जारी करते हुए मिठायी की दुकानो, रेस्टोरेंट मे चेकिंग के आदेश देते हुए वहाँ बन रही मिठाइयों का ओर खाने पीने की चीज़ो का मुआयना करे. हमारे सवाददाता को विभाग के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया बरसाती मौसम में पड़ने  वाली बारिश मे बिमरियों से बचने के लिए . एस डी एम दानिष अश्रफ़ ने अपनी टीम के साथ फेज 1 इंडस्ट्रियल एरिया मे चंडिगढ़ स्वीट्स, सेक्त्र 27 मे गोपाल स्वीट्स, गज़ल रेस्तौरन्ट सेक्तर 17 अठाहरा व् अन्य कई स्थानो पर पर जाकर मुआयना किया. साथ ही एस डी एम दानिष अश्रफ़ ने काहा यह छापे मरी का कार्य निरंतर जारी रखा जायेगा